Get Restart Your Life!

करण जौहर की अगली फिल्म से फवाद आउट, जानिए अब किस पाकिस्तानी अभिनेता ने ली एंट्री

मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की सफलता के बाद ‘रात बाकी’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबर है कि पहले इस फिल्म के लिये कैटरीना कैफ और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को चुना गया था लेकिन बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के बाद करण ने फिल्म के लिए अब सैफ अली खान को चुन लिया है।


फिल्म में करण फवाद की जगह सैफ अली खान को ले रहे हैं, सैफ के साथ कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सामने आया है, लेकिन फिल्म बार बार देखो की असफलता के बाद कैटरीना ने सिद्धार्थ के साथ फिल्म करने का विचार है या नहीं ये तो आगे आने वाला समय बताएगा। खबरों की मानें तो रात बाकी फिल्म की कहानी सैफ की पर्सनैलिटी पर बिल्कुल फिट बैठती है।
गौर हो, इन दिनों सैफ अपनी अगामी फिल्म रंगून की शूटिंग खत्म कर चुके है। सब कुछ ठीक रहा तो सैफ रात बाकी की शूटिंग जल्द ही शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी होगी। यह जोड़ी इससे पहले फिल्म रेस और फैन्टम में नजर आ चुकी है।