Get Restart Your Life!

कांग्रेस में इस्तीफों का दौर, अमरिंदर का लोकसभा से इस्तीफा

नई दिल्ली/चंडीगढ: सतलुज-यमुना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा से इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा स्पीकर को भेजा दिया है. अमरिंदर अमृतसर से सांसद हैं.

इसके साथ ही कांग्रेस ने ये भी एलान किया है कि पंजाब में कांग्रेस के सभी एमएलए भी अपने पद से इस्तीफा देंगे.

आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही ये एलान कर रखा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब के विरुद्ध जाएगा तो वे इस्तीफा दे देंगे.

सतलुज-यमुना विवाद पर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में गया है. इससे पंजाब को झटका और गेंद केंद्र सरकार के पाले में है.

खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला ऐसे वक़्त आया है जब चंद महीनों में पंजाब विधानसभा के चुनाव होने हैं.