उत्तरप्रदेश : मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना एवं तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा शुरू की गई 'अम्मा कैन्टीन' की तरह ही अब यूपी की योगी सरकार प्रदेश के गरीबों को भरपेट भोजन देने के लिए पूरे प्रदेश में करीब 275 कैंटीन खोलने की तैयारी कर रही है ,i न कैंटीन का नाम "अन्नपूर्णा भोजनालय" रखा जायेगा।
यहाँ लोगों को 3 रूपये में नाश्ता और 5 रूपये में सुबह शाम का भरपेट भोजन खिलाया जायेगा, आईये हम आपको बताते हैं कि 3 ररूपये के नाश्ते और 5 रूपये के भोजन में आपको क्या क्या मिलेगा ?
3 रूपये के नाश्ते में ये चीजें मिलेंगी
- दलिया,
- इडली-सांभर,
- पोहा और
- चाय-पकौड़ा दिया जाएगा
- 6 रोटियाँ
- मौसमी सब्ज़ियां,
- अरहर की दाल और
- चावल मिलेंगे
ये सभी अन्नपूर्णा कैंटीन यूपी के सभी नगर निगम क्षेत्रों में खोली जाएँगी , अन्नपूर्णा कैंटीन का लाभ रिक्शा चालकों ,मजदूरों ,और कम सैलरी वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा होगा।