Get Restart Your Life!

Breaking News:अलगाववादी फिर कर रहे हैं कश्मीर को भड़काने की कोशिश –

Indian army killed Pak soldiersकल हुए आतंकी हमले से कश्मीर के हालात एक बार फिर बिगड़ने लगे हैं और अलगाववादियों को कश्मीर को भड़काने का एक और मौका मिल गया है।
खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम में दो नागरिकों की मौत और कई जख्मी प्रदर्शनकारियों की आंखों की रोशनी चले जाने को लेकर हुर्रियती नेता इसे दबे हुए आंदोलन को फिर भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने 15 फरवरी से ‘कुलगाम चलो’ नाम से जुलुस निकालने का फैसला किया है।