नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 यानी आज नोटबंदी को लेकर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले 8 नवंबर को देश को संबोधित किया था, जब उन्होंने देश से भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी। आज वह विमुद्रीकरण और काले धन पर बात कर बात की। उन्होंने कहा कि दीवाली के तुरंत बाद हमारा देश ऐतिहासिक शुद्धि यज्ञ का गवाह बना।
पढ़ें-पीएम मोदी द्वारा कही गई बातों के मुख्य अंश :
* वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए सालाना 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा, जिसे वह हर महीने निकाल सकेंगे
* गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार का ऐलान। देश के 650 से ज्यादा जिलों में सरकार गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण, डिलिवरी, टीकाकरण के लिए 6000 रुपये की मदद करेगी।
* मुद्रा योजना को पिछले साल करीब 3.5 करोड़ लोगों ने फायदा उठाया है
* डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था उस कर्ज के 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी
* घर की मरम्मत के लिए दो लाख रुपये के लोन पर ब्याज में तीन फीसदी की छूट मिलेगी
* छोटे व्यापारियों की क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर सरकार ने 1 करोड़ से दो करोड़ रुपये की
* किसानों का 60 दिनों का कर्ज सरकार देगी
* आदतन बेईमान लोगों को भी अब टेक्नोलॉजी की ताकत के कारण, काले कारोबार से निकलकर कानून-नियम का पालन करते हुए मुख्यधारा में आना होगा
* अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को RUPAY कार्ड में बदला जाएगा
फर्टिलाइजर भी 9 प्रतिशत ज्यादा उठाया गया है
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रबी की बुवाई 6 प्रतिशत ज्यादा हुई है
अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई स्कीमें बनाई गई हैं
पीएम आवास योजना के तहत शहरों में बनने वाले घरों पर नौ लाख के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख पर 3% की छूट
आजादी के सालों बाद भी लोगों के पास घर नहीं
हिंसा का रास्ता छोड़ नौजवान मुख्यधारा में लौट रहे हैं
काल के कपाल पर अंकित हो चुका है कि जनशक्ति का मतलब क्या होता है
किसी देश के लिए शुभ संकेत है कि उसके नागरिक कानून का पालन करते हुए मुख्य धारा में वापस आ रहे हैं
बैंकों से आग्रह है कि वे अपनी परंपरागत प्राथमिकताओं से बाहर आकर गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान नें रखकर कामकाज करे
जिन बैंक कर्मचारियों ने नोटबंदी के दौरान गड़बड़ी की है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मचारी, पोस्ट ऑफिस कर्मियों ने बहुत सराहनीय काम किया है
बीते दिनों की घटनाओं ने यह साफ किया है कि चालाकी के रास्ते आगे बंद हो चुके हैं
कालाधन समाज और सरकार के लिए नासूर बन गए हैं
नागरिकों से ज्यादा जिम्मेदारी अफसरों की है
चर्चा स्वाभाविक है कि अब बेईमानों का क्या होगा? ऐसे में कानून अपना काम करेगा। सरकार की प्राथमिकता है कि ईमानदारों को संरक्षण कैसे मिले
यह सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सही रास्ते पर लाने के लिए मार्ग प्रशस्त करने में लगी है
सरकार को मिली जानकारी के मुताबिक देश नें सिर्फ 24 लाख लोग मानते हैं कि उनकी आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है
बड़े नोट गरीबों का हक छीन रहे थे
दिवाली के बाद की घटनाओं से यह सिद्ध हो चुका है कि लोग करप्शन के घुटन से मुक्त होना चाहते हैं
देशवासियों ने जो कष्ट झेला है वह भारत के भविष्य की मिसाल है
बीते कुछ सालों में 500 और हजार के नोट महंगाई और कालाबाजारी बढ़ा रहे थे।
बहुत से देशवासियों ने मुझे चिट्ठियां लिखीं और अपना दर्द साझा किया
सरकार ने संबंधित लोगों से बैंकिंग व्यवस्था को सामान्य करने के लिए कहा है
भ्रष्टाचार और जाली नोटों के खिलाफ लड़ाई में आप साथ है
बीते दिनों अपना ही पैसा निकालने के लिए आप लोगों को घंटो लाइन में लगना पड़ा औऱ परेशानी उठानी पड़ी
अच्छाई के लिए होने वाले आंदोलनों में जनता आमने सामने होते हैं, लेकिन इस आंदोलन में सरकार और जनता दोनों कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, देशवासियों ने इसे जीकर दिखाया है
सच्चाई और अच्छाई हमारे देश के लोगों के लिए बहुत महत्व रखती है
अपने घर की विकृतियों और बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हुए देशवासी
कालेधन, भ्रष्टाचार को घुटने टेकने पर ईमानदार देशवासियों ने मजबूर किया
मुसीबत की घड़ी में देशवासियों ने धैर्य से काम किया: पीएम मोदी।
ऐसी घुटन से मुक्ति की तलाश में थे देशवासी: पीएम मोदी।
देशवासियों के धैर्य से शुद्धि यज्ञ चला: पीएम मोदी।
देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी।